दंतेवाड़ा , अक्टूबर, 06 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एक सर्च अभियान के दौरान पांच किलोग्राम वजन का एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया गया और मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया गया।
यह ऑपरेशन सीआरपीएफ की 195 वाहिनी के जवानों द्वारा अंजाम दिया गया। सातधार और मालेवाही के बीच नक्सल विरोधी अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान सातधार पुल से लगभग 1 किलोमीटर आगे एक संदिग्ध स्थान की तलाशी ली जा रही थी, जहाँ पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए फ्रेश आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो चुके हैं।
इस बार सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा बलों ने उसी इलाके की फिर से छानबीन की, जिसके बाद यह बड़ा आईईडी मिला। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ( बीडीएस) की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँच कर विस्फोटक को सुरक्षित पूर्णतः निष्क्रिय कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित