दंतेवाड़ा , दिसंबर 04 -- दंतेवाड़ा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मरीजों को समयबद्ध, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना रहा। इस दौरान अस्पताल की कार्यप्रणाली, संसाधनों की उपलब्धता तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
निरीक्षण के समय सीईओ ने अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर नियमित सेवाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की और सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में आवश्यक दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए, ताकि मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर न होना पड़े।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित