दंतेवाड़ा , जनवरी 07 -- दंतेवाड़ा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बुधवार को जिले की विभिन्न शैक्षणिक एवं अन्य संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता एवं आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष बल दिया।
जिला पीआरओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने 'छू लो आसमान' संस्थान से की, जहां उन्होंने अध्ययनरत छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने लाइब्रेरी व रीडिंग रूम निर्माण के निर्देश दिए तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित काउंसलिंग, प्रेरक सत्रों के आयोजन और शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था पर बल दिया।
इसके बाद कलेक्टर ने एजुकेशन सिटी स्थित आस्था इंग्लिश मीडियम स्कूल, जावंगा का दौरा किया। यहाँ उन्होंने कक्षाओं व प्रयोगशालाओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों के अनुरूप कक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवश्यक आधारभूत संरचना के निर्माण पर चर्चा हुई और कक्षाओं के विस्तार, आवासीय व्यवस्था तथा शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी किए गए।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम और स्विमिंग पूल का भी अवलोकन किया। स्टेडियम में शेड, पवेलियन, गैलरी, बाउंड्रीवाल और रोशनी की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अंत में कलेक्टर ने बड़े कारली स्थित 'रेडी टू ईट' यूनिट का अवलोकन किया, जो उमंग क्षेत्रीय स्तरीय संघ द्वारा संचालित है। उन्होंने खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग गुणवत्ता, मानक अनुपालन व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। यूनिट परिसर में बाउंड्रीवाल व अन्य सुविधाओं की मांग पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ जयंत नाहटा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित