दंतेवाड़ा , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और एक किलोग्राम वजन का एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी बरामद किया है। यह कार्रवाई सातधार पुल के निकट सोमवार की सुबह की गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत, मालेवाही थाना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को सातधार पुल के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। टीम के मौके पर पहुंचने पर तीन व्यक्तियों ने छिपने का प्रयास किया, जिन्हें तत्काल घेर कर हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों ने खुद को संतु मंडावी (36), मनीराम उर्फ मनीष (24) और सुखमन मंडावी (24) बताया, जो सभी कहचेनार निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की सदस्यता और हाल ही में हुए सातधार पुल आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल होना स्वीकार किया, जिसमें दो सीआरपीएफ जवान घायल हुए थे।
संदिग्धों की निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मौके से एक किलोग्राम का प्रेशर आईईडी बरामद किया। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल हुए अन्य सामान भी जब्त किए गए। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। अदालती आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित