भरतपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान में करौली शहर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा और नव संवत्सर रैली के दौरान पथराव-दंगे के मामले में गिरफ्तार नगर परिषद की पूर्व सभापति के पुत्र के अंबेडकर चौराहा स्थित नवनिर्मित परिसर को अवैध बताते हुए नगर परिषद ने चार दिन में अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद से ही पूर्व नगर परिषद सभापति के पुत्र अमीनुद्दीन खान पर प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि चार दिन की अवधि में अवैध निर्माण स्वयं हटाया जाए, अन्यथा नगर परिषद द्वारा नियमानुसार हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद की जांच में भवन निर्माण स्वीकृत नियमों के विपरीत पाया गया है, जिसमें सैटबैक सहित कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित