भरतपुर , जनवरी 08 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के डेकवा गांव में पारंपरिक लोक संस्कृति को सहेजने की दृष्टि से गुरुवार को आयोजित पद दंगल के आयोजन में दंगल मंडलियों के कलाकारों के साथ कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने नृत्य में सहभागी बनकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विभिन्न पद दंगल मंडलियों ने अपनी-अपनी शैली में धार्मिक कथाओं, गाथाओं और सामाजिक प्रसंगों की प्रभावशाली प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि जिले में 18 एवं 19 जनवरी को अमरूद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से उन्नत एवं प्रगतिशील किसान शामिल होंगे। उन्होंने ग्रामवासियों एवं जनसमूहों से इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित