नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हाल में किये गये बदलावों के कारण थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर अक्टूबर में घटकर शून्य से 1.21 प्रतिशत नीचे दर्ज की गयी।

इससे पहले सितंबर में यह 0.13 प्रतिशत और अगस्त में 0.52 प्रतिशत पर रही थी जबकि उससे पहले लगातार दो महीने शून्य से नीचे रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों, कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस, बिजली, खनिज तेल और बुनियादी धातुओं के विनिर्माण में पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल अक्टूबर में कीमतों में गिरावट के कारण थोक महंगाई दर शून्य से नीचे दर्ज की गयी है।

खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर शून्य से 5.04 प्रतिशत नीचे रही। इसका मुख्य कारण इस साल 22 सितंबर से जीएसटी के तहत करों की दरों में कटौती रही। अधिकतर खाद्य पदार्थों पर कर शून्य या पांच प्रतिशत कर दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित