कन्नूर , नवंबर 06 -- राजस्थान में जयपुर जयश्री पेरीवाल उच्च विद्यालय (जेपीएचएस) की टीम भारतीय नौसेना क्विज़ थिंक 25 थीम 'महासागर' की विजेता बनी है। इसी प्रतियाेगिता में बिहार में समस्तीपुर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) की टीम उपविजेता बनी है।
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते हुए उनके उत्साह, जागरूकता और भारत की समुद्री विरासत की गहरी समझ की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने युवाओं में जिज्ञासा पैदा करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के महत्व पर बल दिया।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया गया इस कार्यक्रम ने ज्ञान, नवाचार और भारत की समृद्ध समुद्री विरासत बौद्धिक यात्रा को चिह्नित किया। 'महासागर' थीम पर, इस वर्ष के आयोजन में युवाओं के बीच समुद्री क्षेत्र के प्रति जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिये खोज, उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता की भावना शामिल थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित