चंडीगढ़ , नवंबर 26 -- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के थार वाहन और बुलेट मोटरसाइकिल को लेकर दिये गये एक विवादित बयान पर गुरुग्राम के ऐसे एक वाहन मालिक ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

उनका आरोप है कि श्री सिंह ने अपने बयान में थार और बुलेट वाहन चलाने वालों को आपराधिक प्रवृत्ति से जोड़ा है, जिसके कारण समाज में उनकी छवि खराब हुई और लोग उनका मजाक उड़ाने लगे हैं। गुरुग्राम सेक्टर-102 निवासी सर्वो मित्र ने अपने वकील वेदांत वर्मा के माध्यम से भेजे गये नोटिस में कहा कि जनवरी 2023 में 30 लाख रुपये से अधिक कीमत देकर उन्होंने थार एल एक्स हार्ड टॉप (एचआर26-ईजेड-6161) खरीदा था। परिवार के साथ सुरक्षित यात्रा, ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस और मजबूत बॉडी को देखते हुए उन्होंने यह वाहन खरीदा था, लेकिन पुलिस महानिदेशक के बयान के बाद लोग हर जगह उन पर ताने कसने लगे, जिसके कारण उन्होंने गाड़ी चलाना तक बंद कर दिया।

आठ नवंबर को गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री सिंह ने कहा था कि पुलिस सभी गाड़ियों को नहीं रोकती, बल्कि केवल बुलेट और थार चलाने वालों को रोका जाएगा, क्योंकि "थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गाड़ियों का चयन 'व्यक्ति के मानसिक सेटअप को दर्शाता है।'नोटिस में सर्वो मित्र ने कहा है कि यह बयान न केवल अपमानजनक और मजाक उड़ाने वाला है, बल्कि थार मालिकों को मानसिक रूप से कमजोर, घमंडी और गलत व्यवहार वाला दर्शाता है। बयान वायरल होने के बाद उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिचितों द्वारा चिढ़ाया जा रहा है।

थार मालिक ने 15 दिनों के भीतर डीजीपी से बिना शर्त लिखित माफी और बयान वापस लेने की मांग की है। ऐसा न होने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 356 और अन्य प्रावधानों के तहत आपराधिक एवं सिविल कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित