अलवर , नवम्बर 02 -- राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कार की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हाे गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि महेंद्र जाटव अपनी पत्नी गुड्डी देवी, पुत्र पूर्वांश और भतीजी खुशबु के साथ मोटर साइकिल से रात करीब आठ बजे एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। वह छठी मील से करकराली की तरफ अपने गांव की तरफ मुड़े ही थे कि काफी तेज रफ्तार से आ रही एक थार जीप ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि श्रीमती गुड्डी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद पूर्वांश का शव 60 मीटर, खुशबु का शव करीब 100 मीटर महेंद्र का शव 200 मीटर दूर पड़ा मिला, जबकि घायल गुड्डी करीब 100 मीटर दूर मिली।

घटना की सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रात को ही अलवर में अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि हम ब्लैक प्वाइंट चिह्नित करते हैं, लेकिन वहां पर सफेद पट्टी तक नहीं है। कोई संकेतक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित