भरतपुर , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में पति, पत्नी एवं उनके दो बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुम्हेर के दहवा गांव निवासी नटवर अपनी पत्नी एवं दो बच्चों को लेकर दीपावली के अवसर पर अपनी ससुराल जा रहा था। दोपहर में जनुथर मार्ग पर लुहासा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। इससे चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
इस टक्कर से थार गाड़ी भी पलट गयी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थार गाड़ी में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से थार गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस ने सभी शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित