मुंबई , अक्टूबर 24 -- बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज़ 'थामा' की सफलता पर एक भावनात्मक नोट साझा किया है।

फिल्म थामा लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपनी रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है। थामा के साथ आयुष्मान ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ऑरिजिन स्टोरीज़ स्त्री, भेड़िया और मुंज्या में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है।आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और परेश रावल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनके साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, "इस परिवार ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ देखा है। 'थम्मा' की सफलता हमारे लिए एक खूबसूरत दिव्य प्रकाश जैसी है। यह यहां मौजूद सभी छोटे-बड़े लोगों की सामूहिक प्रार्थनाओं का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित