पन्ना , नवम्बर 14 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बृजपुर थाना पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दो शासकीय रायफलें लूट ले जाने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा इन फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बीर सिंह यादव (33), सुरेंद्र सिंह यादव (30), रंजीत सिंह यादव (31), महेंद्र सिंह यादव (30), ऋषिराज उर्फ ऋषि यादव (22) और रामस्वरूप उर्फ सरूप यादव (27) निवासी ग्राम धरमपुर थाना बृजपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को आरोपी पंचम सिंह यादव को पकड़ने गई बृजपुर थाना पुलिस टीम पर उसके परिजनों और अन्य लोगों ने मिलकर हमला कर दिया था। पुलिस टीम जब पंचम सिंह यादव को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपियों ने घेराबंदी कर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस पर प्राणघातक हमला किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से दो इंसास रायफलें और लोडेड मैग्जीन बलपूर्वक लूट ली थीं। हमले में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया और आरक्षक रामनिरंजन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए सतना स्थित एमपी बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घटना के बाद बृजपुर थाना पुलिस ने 08 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के परिणामस्वरूप छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला जेल पन्ना में भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी रखे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित