हरिद्धार , नवंबर 15 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में थाना पथरी पुलिस ने शनिवार को नशीले पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 744 अवैध नशीले कैप्शूल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्धार के निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने फेरुपुर चौक क्षेत्र में जांच के दौरान दो नशा तस्करों को 744 अवैध नशीले कैप्सूल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक सहित दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी शहजाद और अनस दोनों एचईची कॉलेज के नर्सिंग सेकंड ईयर के छात्र हैं जो कॉलेज यूनिफॉर्म की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी कर रहे थे। आरोपी सस्ते दामों पर नशीले कैप्सूल खरीदकर उन्हें महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित