बैंकॉक , दिसंबर 31 -- थाईलैंड में हिरासत में रह रहे 18 कंबोडियाई सैनिकों को उनके देश वापस भेज दिया है।

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह वापसी 27 दिसंबर, 2025 को बनी सहमति के अनुरूप है। यह सहमति विशेष सामान्य सीमा समिति की बैठक में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच बनी थी। इसमें तय हुआ था कि युद्धविराम बनाए रखने के बाद 18 कंबोडियाई सैनिकों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित