जयपुर , जनवरी 06 -- थाईलैंड की भारत में राजदूत चवनार्ट थांगसुम्फंत ने मंगलवार को यहां राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास से मुलाकात की।
इस अवसर पर सुश्री चवनार्ट थांगसुम्फंत ने बताया कि थाईलैंड और भारत के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक सम्बंध रहे हैं। इन्हें पर्यटन के माध्यम से विकसित किया जा सकता है।श्री श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान और थाईलैंड के बीच पर्यटन सहयोग में नवीनतम तकनीक एवं नवाचार की अपार सम्भावनाएं हैं। इन्हें आपसी सहयोग से नए दौर में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित