मुरैना , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिला स्थित प्राचीन त्रेतायुगीन शनि मंदिर परिसर के नियोजित विकास एवं संरक्षण की दिशा में आज गुरुवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने दिल्ली से आमंत्रित कंजर्वेशन आर्किटेक्ट करण जैन एवं श्रीमती तपस्या सामल के साथ मंदिर परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंदिर की मूल संरचना, धार्मिक महत्व और प्राकृतिक स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए समग्र विकास एवं संरक्षण कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रस्तावित निर्माण कार्य मंदिर की पारंपरिक गरिमा और प्राचीनता को प्रभावित किए बिना किए जाएंगे। आर्किटेक्ट टीम ने संरक्षण से जुड़े तकनीकी सुझाव भी प्रस्तुत किए।
इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश कुमार भार्गव और अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत भी उपस्थित रहे। भ्रमण के बाद कलेक्टर जांगिड़ ने संबंधित विभागों को शनि मंदिर परिसर के लिए विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित