वाराणसी , नवंबर 7 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम पांच बजे त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सड़क मार्ग और कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन से निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही समस्त सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं प्रोटोकॉल से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और मार्ग को 'नो फ्लाई जोन' घोषित किया गया है। कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर भीड़ नियंत्रण के उचित प्रबंध के साथ अधिकारियों को लाउड हेलर अवश्य रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों और वीवीआईपी मार्ग पर रूफ टॉप ड्यूटी व कंट्रोल रूम से सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात रहेगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि वीवीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। किसी भी स्थिति में वीवीआईपी मार्ग पर कोई वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित