त्रिशूर , जनवरी 04 -- त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में रविवार सुबह भीषण आग लगने से 500 से ज़्यादा दोपहिया वाहन और एक रेल इंजन जलकर खाक हो गया।

यह घटना तड़के करीब 6.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास बने दोपहिया वाहन पार्किंग एरिया में हुई और आग की लपटें जल्द ही पूरे इलाके में फैल गयीं। यहां आमतौर पर रोज़ाना 500 से ज़्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर खड़े होते हैं।

माना जा रहा है कि खड़ी गाड़ी से निकली बिजली की चिंगारी से आग तेज़ी से फैलती गयी और इससे कुछ ही मिनटों में भारी नुकसान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित