अगरतला , अक्टूबर 29 -- त्रिपुरा सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए काफी धन राशि आवंटित कर रही है और विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने को प्राथमिकता दे रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने मंगलवार को सिमना में 1,400 से अधिक भाजपा मतदाताओं का स्वागत करते हुए जाति और जनजाति के आधार पर विभाजनकारी राजनीति करने वालों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने "एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा" के लक्ष्य की दिशा में एकजुट होकर काम करने पर भी जोर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ही आदिवासी विकास के महत्व पर ज़ोर देते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से, जनजाति समुदाय के नेताओं के लिए 2,000 रुपये का मानद भत्ता शुरू था और हाल ही में कैबिनेट ने इस भत्ते को बढ़ाकर 5,000 रुपये करने का निर्णय लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित