अगरतला , दिसंबर 08 -- त्रिपुरा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मतदाता सूची के आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य सुदीप रॉय बर्मन की ओर से दी गई चेतावनी को लेकर पार्टी की कड़ी आलोचना की है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव भट्टाचार्जी ने बीएलओ के प्रति श्री बर्मन की भाषा की निंदा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति को दिखाता है। उन्होंने कहा कि बीएलओ चुनाव आयोग की देखरेख में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी हैं।

उन्होंने कहा कि चुनावी अधिकारियों को धमकाना सही नहीं है। भाजपा ऐसे बयान को लेकर सही मंच पर में जाएगी और साथ ही अशांति फैलाने की कोशिश के खिलाफ जनता को भी एकत्र करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित