अगरतला , दिसंबर 12 -- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने शुक्रवार को दावा किया कि पिछले महीने रायपुर में आयोजित पुलिस महानिदेशक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जारी सुरक्षा संबंधी निर्देशों में से 70 प्रतिशत से ज्यादा निर्देश को राज्य में प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।
डॉ साहा ने मौजूदा सुरक्षा संबंधी विशेषकर कुछ गैर-सरकारी संगठनों और विदेशी देशों द्वारा विरोध प्रदर्शनों का वित्तपोषण करने से संबंधित खतरों से निपटने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस बल की भूमिका की सराहना करते हुए विभिन्न संकटों में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका एवं त्रिपुरा के विकास में उनके योगदान पर बल दिया।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की बेहतर हुई वैश्विक स्थिति का भी उल्लेख किया और विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने बाहरी सलाह के बदले रचनात्मक साझेदारी तलाश करने की बात की थी। मुख्यमंत्री ने 2014 के बाद से भारत की परिस्थितियों में आए बदलाव की बात की और उन स्थितियों को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया जहां सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा देते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित