अगरतला , जनवरी 11 -- त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के फातिकरॉय के सैदरपार गांव से नौ लोगों को सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह हिंसा शनिवार को एक स्थानीय त्योहार के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर हुए झगड़े की वजह से हुई थी।

जिला मजिस्ट्रेट तमाल मुजुमदार ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और मुख्य संदिग्ध अभी भी पकड़ से बाहर है। प्रभावित इलाके में कुछ समय के लिए पुलिस तैनात कर दी गयी है। साथ ही सुरक्षा गश्त भी बढ़ा दी गयी है। झगड़े के दौरान कम से कम तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि हिंसक भीड़ ने चार गाड़ियों, एक दुकान और एक घर में आग लगा दी।

इसके अलावा, इस अशांति के दौरान एक प्रार्थना हॉल को भी नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने हर प्रभावित परिवार को तुरंत राहत के तौर पर 5000 रुपये दिए हैं। सरकार ने आकलन पूरा होने के बाद कानूनी नियमों के अनुसार और मदद देने का वादा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित