अगरतला , दिसंबर 24 -- त्रिपुरा के श्रम मंत्री टिंकू रॉय ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के मंत्री न्यातो दुकाम से संपर्क कर त्रिपुरा से कथित तौर पर तस्करी किए गए लगभग 30 बाल श्रमिकों को छुड़ाने और सुरक्षित वापस भेजने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैलाशहर के कालीशासन क्षेत्र में स्थित रंगरुंग चाय बागान और एक अन्य बागान से लगभग 30 बच्चों और कुछ वयस्कों को अरुणाचल प्रदेश ले जाये जाने की रिपोर्टों के बाद उनकोटी जिले के कैलाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है,पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों बुधुराम उरंग और ओम प्रकाश उपाध्याय के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है, जिन पर राज्य के बाहर के नियोक्ताओं के पास युवाओं और नाबालिगों के स्थानांतरण में सहायता करने का आरोप है।
श्री रॉय ने कहा कि शिकायत में दावा किया गया है कि इन श्रमिकों को उचित वेतन और लाभों का लालच देकर धोखा दिया गया, लेकिन बाद में उन्हें उनके कानूनी हक से वंचित कर दिया गया। पीड़ितों के परिवारों का आरोप है कि बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और वे दयनीय परिस्थितियों में रह रहे हैं, जिससे उन्हें गंभीर भावनात्मक पीड़ा और चिंता हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित