अगरतला , अक्टूबर 14 -- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य में चल रही विकास पहलों की सुचारू प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं (ईएपी) की अधिकतम सीमा बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की है।

श्री साहा ने सोमवार नयी दिल्ली में श्रीमती सीतारमण से मुलाकात की। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे इन नेताओं के साथ कई विवादास्पद प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिनमें विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की वापसी का मुद्दा भी शामिल है।

गौरतलब है कि कैडर में पर्याप्त अधिकारी होने के बावजूद त्रिपुरा प्रशासन को भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन और प्रशासनिक कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षण में बाधा आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित