अगरतला , अक्टूबर 24 -- त्रिपुरा सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी त्रिपुरा सिविल सोसाइटी द्वारा इनर लाइन परमिट (आईएलपी) लागू करने, अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजने और तिप्रासा समझौते को लागू करने की मांग को लेकर आहूत 24 घंटे के त्रिपुरा बंद के कारण रात भर जबर्दस्त हिंसा हुयी।
इन हिंसक घटनाओं में धलाई के पुलिस अधीक्षक मिहिर लाल दास और कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित कम से कम 17 लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपुरा के धलाई ज़िले के कमालपुर के सेलमा ब्लॉक के अशांत इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के लिए अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। जहाँ शांतिरबाज़ार इलाके में झड़पों के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गयी है।
हिंसा शाम को तब शुरू हुयी त्रिपुरा सिविल सोसाइटी द्वारा आहूत 24 घंटे के त्रिपुरा बंद का उल्लंघन करते हुये शांतिरबाज़ार बाज़ार में कुछ लोगों ने दुकानें खोल ली थीं । पुलिस ने बताया कि हड़ताल समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर किया। व्यापारियों के विरोध के कारण तीखी झड़पें हुईं और प्रतिद्वंद्वी समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। एक वाहन में आग लगा दी गयी और कई दुकानों को जलाने की कोशिश की गयी, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और लाठीचार्ज किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस झड़प में पुलिस अधीक्षक (धलाई) मिहिर लाल दास, एसडीपीओ समुद्र देबबर्मा, बीडीओ अभिजीत मुजुमदार , इंजीनियर अनिमेष साहा, कई पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल और कुछ नागरिकों समेत कम से कम 17 लोग घायल हुये । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियाँ चलायीं। ज़िला प्रशासन ने किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए कमालपुर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने हिंसा की निंदा करते हुये कहा, "हम शांतिरबाजार में अधिकारियों और लोगों पर हुये हिंसक हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं। प्रशासन को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।"पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) मंचक इप्पर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम रात में मौके पर पहुँची और स्थिति का जायज़ा लिया। तनाव कम करने के लिए प्रशासनिक कदम उठाए गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित