अगरतला , जनवरी 10 -- त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के फटीकॉय अंतर्गत शिमुलतला इलाके में शनिवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए और उग्र भीड़ ने कम से कम चार घरों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर तस्करी की लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक चालक से जबरन वसूली के प्रयास को लेकर हुई। हालात को काबू में करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पुलिस, टीएसआर, असम राइफल्स और सीआरपीएफ के बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। उनाकोटी के जिलाधिकारी तमल मजूमदार और पुलिस अधीक्षक अभिनाश राय मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराने में जुटे हैं। समुदाय आधारित तनाव को और भड़कने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एहतियातन दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

रिपोर्टों के मुताबिक, सुबह के समय कथित तौर पर तस्करी की लकड़ी से लदा एक ट्रक स्थानीय क्लब के कुछ सदस्यों ने रोका और त्योहार चंदे के नाम पर चालक से पैसे मांगे, लेकिन चालक ने देने से इनकार कर दिया।

विवाद बढ़ने पर चालक ने अपने मालिक से संपर्क किया, जिसके बाद मालिक ने ट्रक को छुड़ाने और हस्तक्षेप के लिए कथित तौर पर कुछ लोगों को भेजा। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसी दौरान पास के गांवों से आए गुस्साए लोगों ने कई घरों में आग लगा दी।

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फटीकॉय, कुमारघाट और उत्तर त्रिपुरा में अगरतला से जुड़े आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिनाश राय ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि शिकायतों और प्रति-शिकायतों के आधार पर कई गिरफ्तारियां की गई हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

फटीकॉय विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित मत्स्य एवं पशुपालन विकास मंत्री सुधांशु दास ने घटना की जानकारी मिलते ही अगरतला से मौके के लिए रवाना होकर स्थिति का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित