अजमेर, सितम्बर 26 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि त्यौहार के मौसम में बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी तथा लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

श्री देवनानी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास, बजट घोषणा, आमजन की सुविधा और शहरी ग्रामीण सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन को राहत एवं लाभ देने के लिए अधिकारी पूरी गंभीरता से काम करें। श्री शर्मा द्वारा की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में देरी नहीं होनी चाहिए। इसे गति प्रदान करें। बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने योजनाओं तथा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में हुई प्रगति से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के संबंध में धरातल पर कार्य आरम्भ होने की स्थिति में ही क्रियान्वयन माना जाना चाहिए। इससे पूर्व कार्य प्रक्रियाधीन की श्रेणी में आएगा। कार्य का आरम्भ होने में किसी प्रकार की बाधा के बारे में सक्षम स्तर को अवगत कराएं। बजट घोषणाओं के कार्यों के धरातल पर आकर आमजन को लाभ मिलने की मंशा के साथ कार्य किया जाना चाहिए। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अप्रारम्भ कार्यों को प्रारम्भ कराए तथा प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करवाकर लोकापर्ण सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित