मुरैना , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक मकान से अवैध पटाखों का जखीरा जप्त किया है।
अंबाह पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अंबाह के जग्गा रोड स्थित एक मकान में विक्रय करने के लिए अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है। पुलिस ने कल देर रात मकान पर छापा मारकर जब मकान की तलाशी ली तो वहां पर अवैध पटाखों का एक बड़ा जखीरा मिला। पुलिस ने मौके पर ही पटाखे जप्त कर मकान मालिक बुद्दाराम के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जप्त पटाखों की कीमत पचास हजार रुपए से अधिक बताई गई है। पुलिस छापे के दौरान आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित