नोएडा , अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश स्थित जिला गौतमबुद्धनगर के परिवहन अधिकारियों के दल ने दिवाली व छठ पूजा सहित अन्य त्योहारों में यात्रियों के सुगम यात्रा को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की।
आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद गौतमबुद्धनगर में सुगम व सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गयी थी। इसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एआरटीओ) उदित नारायण की ओर से उत्तर प्रदेश परिवहन के बस चालकों सह चालकों के साथ परिवहन कार्यालय में समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में उपस्थित बस ऑपरेटरों सह चालकों को दिशा निर्देश देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) उदित नारायण द्वारा कहा गया कि त्योहारों के समय यात्रियों की भारी आवाजाही होती है, ऐसे में उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी बस ऑपरेटरों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए की यात्रियों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए,निर्धारित किराए से अधिक किराया किसी भी परिस्थिति में न वसूला जाए,सभी बसों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए।
बस चालक या परिचालक शराब या किसी भी मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाएं,बसों का संचालन निर्धारित गति सीमा में ही किया जाए। किसी भी स्थिति में बस की छत पर यात्रियों को न बैठाया जाए,केवल स्वास्थ्य परीक्षण में फिट पाए गए चालक/परिचालक से ही बसों का संचालन कराया जाए,बसों में निर्धारित सीटिंग क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाया जाए। साथ ही बिना वैध प्रपत्रों के वाहन संचालन न किया जाए।
एआरटीओ उदित नारायण ने कहा कि त्योहारों के दौरान लोगों की यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों पर बिना किसी रियायत के कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित