भुवनेश्वर , अक्टूबर 24 -- पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के खुर्दा रोड मंडल ने त्योहारों की भीड़ को देखते हुये 13 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है, जिससे ढाई लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा होगी।
अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) शुभ्रज्योति मंडल ने कहा कि पूजा के मौसम में सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की गयी हैं।
श्री मंडल ने बताया कि धनबाद और पटना (बिहार), यशवंतपुर (कर्नाटक), उधना (गुजरात), निजामुद्दीन (दिल्ली), शालीमार और सियालदह (पश्चिम बंगाल), वीरांगना लक्ष्मीबाई (मध्य प्रदेश), और हैदराबाद और चेरलापल्ली (तेलंगाना) की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है।
विशेष ट्रेनों की सूची में भुवनेश्वर-धनबाद, पुरी-पटना , भुवनेश्वर-यशवंतपुर, पुरी-उधना, पुरी-निजामुद्दीन, पुरी-शालीमार, पुरी-भंजापुर/बारीपदा, खुर्दा रोड-उधना/सूरत, मालतीपतापुर-सियालदह, पुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई (मध्य प्रदेश), भुवनेश्वर न्यू-हैदराबाद और ब्रह्मपुर-चेरलापल्ली शामिल हैं।
इसके अलावा यात्रियों की मांग और यात्रा की वास्तविक समय-समीक्षा के आधार पर नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित