चंडीगढ़ , अक्टूबर 09 -- ) पंजाब के चंड़ीगढ में त्यौहारों के मद्देनजर सोने और चांदी की खरीदारी जोरों पर है जहां एक दिन बाद शुक्रवार को करवा चौथ है वहीं अक्टूबर माह में धनतेरस और दीपावली को लेकर काफी संख्या में लोगों की मांग पीली धातुओं के छोटे आभूषणों की खरीदारी की ओर बढ़ रही है।
चंडीगढ़ के ज्वेलर्स की मैंन मार्केट की अगर हम बात करें तो यहां पर लगातार काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सोने चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं। लोग अभी से करवाचौथ, धनतेरस और दीपावली के साथ सहालगों के लिए आभूषणों की बुकिंग कर रहे हैं।
कारोबारियों के अनुसार महंगाई ज्यादा हो जाने से हल्के वजन के आभूषणों की सर्वाधिक मांग बनी हुई है। पिछले साल जहां अक्टूबर में 24 कैरेट सोने के रेट 74000 से 76000 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहे थे। चांदी 690 से 700 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकी थी। वहीं इस साल पिछले साल की अपेक्षा सोने एवं चांदी के रेट अधिक होने के कारण सर्राफा कारोबारी और खरीदार करवाचौथ, धनतेरस और दीपावली पर मांग अधिक होने के कारण सोना और चांदी की कीमत और बढ़ने का अनुमान लगा रहे है। उन्होंने कहा कि सोना और चांदी महंगी होने के बावजूद त्योहार के सीजन में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि सोने के रेट आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं।
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो निवेश के तौर पर सोना खरीद रहे हैं। खरीदार ज्यादातर सोना और चांदी की डिलीवरी करवा चौथ धनतेरस और दिवाली के दिन मांग कर रहे हैं । सर्राफा बाजार के दुकानदारों का कहना है कि इस वक्त सोने के सिक्के और चांदी के सिक्के भी बराबर मात्रा में बिक रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार 9 कैरेट सोना और 11 कैरेट सोना और 18 कैरेट सोना और 22 कैरेट सोना मार्केट में उपलब्ध है।
कारोबारियों ने बताया कि मध्यम वर्गीय लोग कम बजट में हल्के अभूषणों की मांग कर रहे है। जिसके कारण डेढ़ से दो ग्राम तक रिंग, ईयर रिंग, पांच ग्राम तक चेन आदि उपलब्ध है। व्यापारियों ने बताया कि महंगाई होने के बाद भी आभूषणों की बुकिंग एवं बिक्री में कोई खास कमी नहीं आई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित