धमतरी, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रात में आउटर एरिया तथ्स संदिग्ध स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
खासतौर पर शहर के बाईपास इलाकों में आपराधिक और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा जाता रहा है। यहां कई बार राहगीरों के साथ लूटपाट की घटनाएं घट चुकी हैं। लूट करने वाले अधिकतर नशे के आदी और आपराधिक प्रवृत्ति के युवक होते हैं, जो सुनसान और अंधेरे इलाकों में अकेले बाइक सवारों को निशाना बनाकर नकदी व मोबाइल छीन लेते हैं। इन जगहों पर न सीसीटीवी कैमरे होते हैं और न ही भीड़-भाड़, जिससे आरोपियों की पहचान मुश्किल हो जाती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि नवरात्र और गरबा जैसे आयोजनों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आउटर एरिया में रात के समय दस-दस की संख्या में पुलिसकर्मियों की गश्त लगाई जा रही है। इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है और असामाजिक तत्व अब सक्रिय नहीं दिख रहे हैं।
त्योहारों के दौरान धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और रात के समय सुनसान इलाकों से गुजरने में सावधानी बरतें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित