नयी टिहरी , अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ के टिहरी गढ़वाल जिले में सोमवार शाम को तोता घाटी के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और राहत दल को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर बयासी से राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ इंचार्ज कविन्द्र सजवाण ने बताया कि टीम के जवानों ने जोखिम भरे इलाके में उतरकर खाई में गिरे पिकअप वाहन की तलाश की। गहरी और दुर्गम खाई में उतरने के बाद टीम को वाहन मिला, जिसमें तीन व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े थे।

शवों को बाद में स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया, जिसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। मृतकों की पहचान मोहन सिंह (25) पुत्र तारा सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, देहरादून, प्रवीण राठौर (25) पुत्र दिनेश कुमार, निवासी डोईवाला, देहरादून (चालक/वाहन स्वामी, तथा ताराचंद्र (24) पुत्र सुरेश चंद , निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, देहरादून के रूप मे हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित