वाराणसी , नवंबर 14 -- मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में वाराणसी मंडल के चारों जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली के विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं और संभावनाओं पर कोई बात नहीं होगी।

बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा तथा बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए तथा आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सर्वप्रथम पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की गई, जिसमें गाजीपुर तथा जौनपुर में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्ययोजना बनाकर इंस्टालेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने सभी सीडीओ को इसकी निगरानी करने तथा योजना में बिजली विभाग को सक्रिय भूमिका में रखने के निर्देश दिए। सीडीओ गाजीपुर ने बताया कि इस माह लक्ष्य का 80 प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को अपने स्तर से भी समीक्षा कर तेजी लाने को कहा।

मुख्यमंत्री आवास योजना में चंदौली तथा गाजीपुर में जियो टैगिंग होने के बाद भी स्वीकृति में बड़े अंतर पाए जाने पर वहां के सीडीओ द्वारा उचित कारण नहीं बताने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए नियंत्रण एवं समीक्षा करने के निर्देश दिए। डे-एनआरएलएम योजना में चंदौली को सी-ग्रेड मिलने पर जिलाधिकारी चंदौली ने बताया कि शासन से धनराशि स्वीकृत होते ही योजना में तेजी लाई जाएगी।

मंडलायुक्त ने मंडल के सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे हों, उनके जवाब के साथ उपस्थित होंगे; संभावनाओं पर कोई बात नहीं होगी। उन्होंने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडलीय समीक्षा बैठक से पूर्व जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर उसकी कार्यवृत्ति प्रस्तुत करें, ताकि बैठक को अधिक उपयोगी बनाया जा सके।

उन्होने विभिन्न योजनाओं के टोल फ्री नंबरों पर आने वाली शिकायतों की उचित समीक्षा करने तथा उनका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी जौनपुर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता, रोड कटिंग, कम संख्या में मजदूर तथा तैयार ओवरहेड टैंक इंस्टाल करने की शिकायत की, जिसे मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को देखने के लिए निर्देशित किया। फैमिली आईडी के कार्यों में तेजी लाने के लिए गाजीपुर तथा चंदौली को कैंप लगाकर तेजी लाने के निर्देश दिए गए, ताकि लक्षित लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित