जयपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेल एवं गैस अन्वेषण के क्षेत्र से जुडे विश्वभर के प्रमुख भू.विज्ञान विशेषज्ञ 26 से 28 अक्टूबर तक एकत्रित होंगे।

सोसाइटी ऑफ पेट्रोलियम जियो फिजिसिस्ट्स (एसपीजी) के संरक्षक और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के निदेशक (अन्वेषण) ओ पी सिन्हा ने शनिवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। श्री सिन्हा ने बताया कि एसपीजी द्वारा आयोजित 15वां द्वैवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी-एसपीजी-2025 जयपुर के कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी में आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन का विषय "रॉक टू क्लाउड: भू अन्वेषण से उर्जा विकास की दिशा में'' जो पारंपरिक भू विज्ञान से लेकर अत्याधुनिक डिजिटल नवाचार तक की यात्रा रेखांकित करता है।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन ओएनजीसी के सचिव पंकज जैन करेंगे। इस अवसर पर ओएनजीसी के चेयरनमैन एवं प्रबंध निदेशक डा रंजीत राठ, ओएनजीसी के निदेशक (एक्सप्लोरेशन) एवं एसपीजी इंडिया केे संरक्षक ओ पी सिन्हा और एसपीजी इंडिया के अध्यक्ष रणबीर सिंह मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य उर्जा के क्षेत्र में हो रहे व्यापक परिवर्तन, पारंपरिक 'रॉक' विज्ञान से डिजिटल 'क्लाउड' तकनीक तक की दिशा में गहन विमर्श करना है। सम्मेलन में विशेषज्ञ इस पर चर्चा करेंगे कि आधुनिक तकनीक, डेटा विश्लेषण और भू विज्ञान के एकीकृत प्रयोग से उर्जा अन्वेषण को कैसे तेज, सटीक और टिकाऊ बनाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित