नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- भारत के रूस से तेल आयात के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान के बीच भारत ने अपने रूख को एक बार फिर स्पष्ट किया है कि अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना उसकी निरंतर प्राथमिकता रही है और देश की आयात नीति इसी उद्देश्य को पूरा करने पर आधारित है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिका से तेल आयात के बारे में भी गुरूवार को स्थिति स्पष्ट की और कहा कि भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है। उन्होंंने कहा कि अमेरिका के मौजूदा प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग बढाने में रुचि दिखाई है और इस पर चर्चा जारी है।
उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, " भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है। अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है। हमारी आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं।"उन्होंंने कहा कि स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना भारत की ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं। इसमें ऊर्जा स्रोतों का व्यापक आधार बनाना और बाज़ार की स्थितियों के अनुरूप विविधीकरण करना शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित