चेन्नई , अक्टूबर 05 -- भरत हुड्डा और विजय मलिक के शानदार प्रदर्शन की मदद से तेलुगू टाइटंस ने रविवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 65वें मैच में यूपी योद्धाज को 40-35 से हरा दिया।
तेलुगू टाइटंस के 12 मैचों में सातवीं जीत के बाद 14 अंक हो गए हैं और वो अंकातालिका में मजबूती के साथ तीसरे नंबर पर कायम है। टाइटंस की यह लगातार चौथी जीत है। वहीं, यूपी योद्धाज को 11 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम की यह लगातार तीसरी हार है।
इस मुकाबले में टाइटंस के लिए भरत हुड्ड् ने 14 और विजय मलिक ने नौ प्वाइंट लिए जबकि यूपी के लिए भवानी राजपूत ने सर्वाधिक 16 अंक जुटाए।
तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धाज के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में खुद को आगे रखा। टाइटंस ने विजय मलिक और भरत हुड्ड् के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी लीड को बरकरार रखा। लेकिन नौवें मिनट में गुमान सिंह के सुपर रेड की मदद से यूपी योद्धाज ने खुद को ऑलआउट होने से बचा लिया। इसके बावजूद तेलुगू टाइटंस ने पहले दस मिनट के खेल में 13-10 की लीड कायम कर ली।
टाइटंस ने हालांकि अगले ही मिनट में यूपी योद्धाज को ऑलआउट कर दिया और छह प्वाइंट की लीड के साथ स्कोर को 17-11 तक पहुंचा दिया। टाइटंस ने आगे भी अपनी लीड को बरकरार रखा और 15वें मिनट तक लीड को नौ प्वाइंट तक पहुंचा दी। इसके साथ ही तेलुगू टाइटंस ने पहले हाफ की समाप्ति तक छह प्वाइंट की लीड को कायम रखते हुए स्कोर को 22-16 से अपने पक्ष में रखा।
दूसरा हाफ शुरू होने के बाद यूपी योद्धाज के लिए भवानी राजपूत ने इस सीजन का अपना दूसरा सुपर-10 पूरा कर लिया। इसके साथ ही यूपी योद्धाज ने तेलुगू टाइटंस को ऑलआउट की ओर धकेल दिया। लेकिन तेलुगू ने मैच के 24वें मिनट में सुपर टैकल करके खुद को ऑलआउट होने से बचा लिया और लीड को मबजूत कर ली।
लेकिन अगले ही मिनट में गुमान सिंह ने फिर से टाइटंस को ऑलआउट की कगार पर धकेल दिया। इसी बीच, तेलुगू के भरत हुड्ड ने अपना सुपर-10 पूरा कर लिया। इसी बीच, यूपी योद्धाज ने तेलुगू को ऑलआउट कर दिया और मैच में वापसी कर ली। 30वें मिनट तक तेलुगू टाइटंस के पास सिर्फ तीन प्वाइंट की लीड रह गई थी और स्कोर 30-27 का था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित