चेन्नई , अक्टूबर 04 -- तालिका में शीर्ष पर चल रही दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद यूपी योद्धाज अब प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के चेन्नई चरण में एसडीएटी मल्टी-पर्पज इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे। यह मैच 5 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।

योद्धाज ने अपने पिछले मैच में सराहनीय रणनीतिक अनुशासन का प्रदर्शन किया था और मुकाबले के कई चरणों में दिल्ली के खिलाफ लगातार रेड की। हालांकि स्कोरलाइन अंततः दिल्ली के पक्ष में रही, लेकिन इस प्रदर्शन ने योद्धाज की टीम को एक संतुलित रणनीति के साथ खेलने, हालात के साथ तेजी से तालमेल करने और समझदारी से रेडिंग क्रम और अनुशासित डिफेंस के माध्यम से दबाव बनाए रखने में मदद की।

तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ, वे अपनी इस मजबूती के दम पर परिणाम को अपने हक में करने की कोशिश करेंगे।

अटैक में गगन गौड़ा की निरंतरता और भवानी राजपूत की बहुमुखी प्रतिभा योद्धाज को मजबूत बनाती है। दोनों की लगातार सफल रेड करने की क्षमता, गुमान सिंह के अनुभव और शिवम चौधरी की गतिशीलता से टीम को गहराई और विविधता मिलती है।

डिफेंस में कप्तान सुमित सांगवान का नेतृत्व टीम के सामंजस्य का केंद्र बना हुआ है। उप-कप्तान आशु सिंह और अनुभवी महेंदर सिंह के कुशल सपोर्ट से, बैकलाइन ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा अनुशासन दिखाया। अब उनका ध्यान डिफेंस को और बेहतर करते हुए लगातार टैकल पॉइंट हासिल करने पर होगा औऱ यह बात एक ऐसा कारक जो चेन्नई में संतुलन को बदल सकता है।

टाइटन्स एक अलग तरह की चुनौती पेश करते हैं, जो अवसरवादी रेड और तेज़ी से बढ़ते आक्रमण पर आधारित है। योद्धाज के लिए, चुनौती गति को नियंत्रित करना, डिफेंसिव को मज़बूत बनाए रखना और दोनों हाफ में अपनी रेडिंग लय बनाए रखना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित