हैदराबाद , दिसंबर 21 -- तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (टीजीसीबीएस) ने दो उभरते साइबर खतरों-क्रोम अटैक और व्हाट्सएप टेकओवर के बारे में चेतावनी देते हुए एक सार्वजनिक अलर्ट जारी किया है, जो खतरनाक लिंक और फर्जी मैसेज के जरिए पैदा हो सकते हैं।
टीजीसीएसबी की निदेशक शिखा गोयल के अनुसार क्रोम अटैक तब होता है जब उपभोक्ता अनजाने में हानिकारक वेबसाइट पर जाते हैं या खतरनाक लिंक पर क्लिक करते हैं। ये गूगल क्रोम ब्राउजर में कमजोरियों का फायदा उठाते हैं, जिससे साइबर अपराधी सेव किए गए बैंक से संबंधित जानकारी, पासवर्ड और निजी जानकारी जैसे संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरा खतरा व्हाट्सएप टेकओवर (घोस्ट पेयरिंग अटैक), इसमें उपभोक्ताओं को धोखे वाले मैसेज या लिंक के जरिए अपना व्हाट्सएप सत्यापन कोड शेयर करने के लिए बरगलाया जाता है।
टीजीसीएसबी ने नागरिकों को सलाह दी है कि अगर उन्हें शक है कि उनका डिवाइस या अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत ये कदम उठाएं-व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइस चेक करें और किसी भी अनजान डिवाइस को हटा दें। व्हाट्सएप पर टू-स्टेप सत्यापन चालू करें। प्रभावित ऐप या ब्राउजर का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें और सभी संदिग्ध गतिविधि को डॉक्यूमेंट करें, जिसमें मैसेज, लिंक, पॉप-अप, ट्रांजैक्शन आईडी, यूटीआर नंबर और कॉल लॉग के स्क्रीनशॉट शामिल हैं।
साइबर सुरक्षा ने सलाह दी है कि गूगल क्रोम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। ईमेल, बैंकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड बदलें। अगर कोई वित्तीय लेन-देन हुआ है तो बैंकों या पेमेंट ऐप को सूचित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित