हैदराबाद , नवंबर 17 -- तेलंगाना सरकार ने सऊदी अरब में सोमवार को दुखद बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच- पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

सोमवार को सचिवालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गयी।

मंत्रिमंडल ने राहत और समन्वय प्रयासों में सहायता के लिए एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजने का भी संकल्प लिया। इस दल का नेतृत्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन करेंगे और इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक विधायक और अल्पसंख्यक समुदाय के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित