हैदराबाद , अक्टूबर 14 -- तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में दो सरकारी अधिकारियों और एक निजी सहायक को आधिकारिक एहसान के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में, सिरिकल्ला मंडल, राजन्ना सिरकिल्ला के मंडल सर्वेक्षक मदीशेट्टी वेणुगोपाल (38) और उनके कार्यालय सहायक सूरा वामशी (24) को करीमनगर रेंज के एसीबी ने पकड़ा। दोनों ने कथित तौर पर एक शिकायतकर्ता से भूमि का सर्वेक्षण करने और शिकायतकर्ता की मां से संबंधित पंचनामा प्रति प्रदान करने के लिए कुल 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी पहली किस्त के तौर पर 10,000 रुपये पहले 13 अक्टूबर को लिये थे और शेष 20,000 रुपये 14 अक्टूबर को सहायक से बरामद किए गए। एसीबी के एक बयान में कहा गया है कि दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर एक नामित विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित