हैदराबाद , दिसंबर 09 -- तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट ने सोमवार को 2.43 लाख करोड़ से अधिक के ऐतिहासिक निवेशों के साथ धमाकेदार शुरुआत की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी 'ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप' के यहां 41,000 करोड़ के एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया और स्मार्ट टेक्नोलॉजी केंद्र की स्थापना की घोषणा पहले दिन का सबसे बड़ा आकर्षण रही।
सोमवार देर रात जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। दो दिवसीय इस समिट के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में पैंतीस (35) से अधिक सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जो राज्य के इतिहास में एकल-दिवसीय निवेश प्रतिबद्धताओं में रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
अन्य प्रमुख घोषणाओं में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण परियोजना 'वनतारा' तेलंगाना में स्थापित करने की योजना शामिल है। इसके अलावा, अभिनेता सलमान खान की 'सलमान खान वेंचर्स इंडस्ट्रीज' ने विश्व स्तरीय फिल्म और टेलीविजन स्टूडियो के साथ एक विशेष टाउनशिप के लिए 10,000 करोड़ का निवेश करने का संकल्प लिया।
उद्घाटन दिवस पर घोषित अन्य बड़े निवेशों में ब्रुकफील्ड और एक्सिस वेंचर्स का 75,000 करोड़ का वैश्विक अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) हब, विन ग्रुप का 27,000 करोड़ का नवीकरणीय ऊर्जा और ईवी बुनियादी ढांचा, तथा एवरेन एक्सिस एनर्जी का 31,500 करोड़ का सौर और पवन ऊर्जा परियोजना शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित