हैदराबाद , दिसंबर 28 -- तेलंगाना का विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसके एक दिन पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के राज्य कार्यालय में श्री एन. रामचंदर राव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक आयोजित की।
इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता एलेति महेश्वर रेड्डी, विधायक वेंकटरमना रेड्डी और श्री राकेश रेड्डी तथा विधान परिषद सदस्य अंजी रेड्डी, श्री ए.वी.एन. रेड्डी और मलका कोमुरैया सहित अन्य लोग शामिल हुए।
श्री रामचंदर राव ने बाद में उन विधायकों से संपर्क किया जो व्यक्तिगत कारणों से बैठक में उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें बैठक के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गयी, ताकि विधानसभा और विधान परिषद सत्रों के दौरान समन्वित भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
बैठक में भाजपा नेताओं ने विधानमंडल में पार्टी की कार्रवाई की दिशा पर चर्चा की। इसमें जनहित का मजबूती से प्रतिनिधित्व करने, राज्य सरकार से प्रमुख मुद्दों पर सवाल उठाने और स्पष्ट जवाब मांगने पर जोर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित