जगदलपुर/हैदराबाद , नवम्बर 22 -- तेलांगना में पुलिस महानिदेशक के समक्ष शनिवार को आत्मसमर्पण करने वाले 37 नक्सलियों में 23 छत्तीसगढ़ के हैं। इनमें दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के सदस्य तथा साउथ बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मुचाकी सोमड़ा उर्फ एर्रा शामिल है।

इन नक्सलियों के हिंसा का मार्ग त्यागकर समाज की मुख्यधारा में लौटने के ऐलान का बस्तर पुलिस और प्रशासन ने स्वागत किया है। एर्रा के बारे में बताया जाता है कि वह माड़वी हिड़मा की टीम का सदस्य था। हिडमा की बीते दिनों सुरक्षा बलों से मुठभेेेड़ मे मौत हो गयी थी।

तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना स्टेट कमेटी के 12 कैडर, दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के 23 सदस्य, तथा पीएलजीए बटालियन नंबर-01 के 2 कैडर शामिल हैं। इतने बड़े समूह का एक साथ हिंसा छोड़ना, क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास की दिशा में एक निर्णायक मोड़ माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित