हैदराबाद , दिसंबर 15 -- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हयातनगर थाना क्षेत्र के आरटीसी कॉलोनी में सोमवार को एक कार की टक्कर से एक युवती की मौत हो गयी जबकि उसके पिता घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार दोनों सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वे घायल हो गये। दोनों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान एमबीबीएस छात्रा इश्वर्या के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल हुए उनके पिता को बेहतर इलाज के लिए बाद में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुश्री इश्वर्या का शव पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित