हैदराबाद , नवंबर 03 -- तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक परिवार की तीन बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विकाराबाद जिले के तंदूर कस्बे के निवासी एलेया गौड़ की तीन बेटियां तनुषा, साई प्रिया और नंदिनी हैदराबाद में पढ़ाई कर रहीं थी। ये तीनों हाल ही में अपनी बड़ी बहन की शादी में शामिल होने के बाद सरकारी आरटीसी बस से हैदराबाद लौट रही थीं। इसी दौरान बस की बजरी से लदे एक ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में तीनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित