हैदराबाद , नवंबर 04 -- तेलंगाना में गाचीबोवली पुलिस और साइबराबाद के माधापुर जोन के विशेष अभियान दल (एसओटी) ने मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को गाचीबोवली के टीएनजीओ कॉलोनी स्थित एसएम लग्जरी गेस्ट रूम को-लिविंग एंड पीजी हॉस्टल में छापा मारा और दो आरोपियों तेजा और पी लोकेश रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। इनके कबूलनामे के आधार पर माधापुर के होटल नाइट आई से वेनेला रवि किरण उर्फ बन्नू, पेद्दामंतूर हर्षवर्धन रेड्डी, मन्ने प्रशांत और शजीर मोटुंगरा सहित नौ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित