हैदराबाद , नवंबर 22 -- तेलंगाना में माओवादी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के बड़ी संख्या में सदस्य शनिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण करने को तैयार हो गये।
उल्लेखनीय है कि राज्य के बड़े नेताओं और केंद्रीय कमेटी के सदस्यों सहित माओवादी कैडर अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित