हैदराबाद , जनवरी 13 -- तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के राजेंद्रनगर मंडल के बुडवेल इलाके में मंगलवार को एक प्लास्टिक रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आग तेज होने से आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्टें नहीं है , हालांकि सम्पति को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित